झांसी। आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी के निर्देशन में निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी एस0एन0पाटीदार हमराह स0उ0नि0 वी0एस0राजपूत, प्र0आ0 रामेश्वर सिंह, आ0 दीपक कुमार व जीआरपी झांसी के उ0नि0 श्यामवीर सिंह व उ0नि0 चन्द्रभूषण यादव ने हमराह स्टाफ के साथ झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 04/05 मुम्बई छोर पर एक व्यक्ति को रंगे हाथों चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम परमजीत सिंह तोमर उर्फ पटेल पुत्र अशोक सिंह नि0 ग्राम उमरहाई, पोस्ट खडियाहार, थाना सिहौनिया, जिला मुरैना म0प्र0 बताया।

आरोपी से बरामद मोबाइल फोन ओप्पो एफ-11 व रेडमी कम्पनी के हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40000 रुपए बताई गई है। चोरी के मोबाइल के संबंध में थाना जीआरपी झांसी में मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है और अलग-अलग रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों व सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री सामान की चोरी को अंजाम देता है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में जीआरपी ग्वालियर में भी मामले पंजीकृत है।