झांसी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत सेवा राम उपाध्याय को सेवानिवृत होने पर पुनीत कुमार गुप्ता ईसीसी सोसाइटी उत्तर मध्य रेल झाँसी ने पुष्पमाला पहनाकर दी भावभीनी बिदाई देेर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुनीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी मे पदस्थ सेवा राम उपाध्याय ने अपनी सेवा पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक की गई थी, इनका पूरे स्टाफ के प्रति बड़ा मिलनसार स्वभाव पूर्ण व्यवहार था,आज उनके सेवानिवृत होने पर समस्त रेलवे स्टाफ द्वारा उन्हे पुष्पमाला पहनाकर और श्रीफल भेंट कर भावभीनी बिदाई दी गई। इस मौके पुनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि शासकीय नौकरी मे सेवानिव्रत होना तो एक प्रशासनिक व्यवस्था है, हर कोई पूरी सेवा देने के बाद सेवानिवृत होता है, सेवा राम उपाध्याय ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया है उससे स्टाफ को सीख लेना चाहिए। झाँसी मण्डल के समस्त रेल कर्मचारियों ने सेवा राम उपाध्याय के उज्जवल भविष्य की कामना की|