झांसी! एजुकेशनल एंड माइनॉरिटीज़ वेलफेयर सोसाइटी की बैठक अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कान्वेंट जू.हाई स्कूल में मो. फ़ारूक़ एडवोकेट के मुख्य आथित्य एवं मास्टर अलीम अहमद की अध्यक्षता में हुई जिसमें वर्ष 2023 में कक्षा 10 एवं 12 में उत्कृष्ट शैक्षिक सफलता हासिल करने वाले अल्पसंख्यक मेधावी छात्र -छात्राओं का सम्मान समारोह एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी का नवंबर माह में एजुकेशनल एंड वेलफेयर एवार्ड 2023 से सम्मानित करने, एवं बुंदेलखंड की मशहूर व मारूफ शख्सियत राष्ट्रपति पुरुस्कृत हाज़ी क़मर झांस्वी की मज़मू -ए -कलाम “शहरे ख़ुबाँ का विमोचन पर चर्चा कर आयोजन का निर्णय लिया गया!
इस अवसर पर मो. फ़ारूक़ एड. ने कहा कि हमारी संस्था हर घर में शिक्षा और ज्ञान का प्रकाश पहुँचे इसी उद्देश्य को मद्देनज़र रखते हुए संस्था ने वर्ष 2023 के उन छात्र -छात्राओं को जिन्होंने अथक मेहनत कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय, माता पिता एवं समाज का नाम रोशन किया है!हमारा भी दायित्व है कि हम उन्हें सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई करें!
इससे पूर्व गाँधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें खिराजे अक़ीदत पेश कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया l

इस अवसर पर अब्दुल जाविर,कलाम कुरैशी,मो. नईम,राशिद मंसूरी, नफीस मिर्ज़ा, अब्दुल खलील, नदीम अली हाशमी,जेनुल आब्दीन, मो. अमन,सलमान खान, फ़िरोज़ खान,आसिफ खान, चंद्र शेखर, राजू सर, जिया सर, मो. आरिफ, क़दीम अहमद, मो. फैज़ान, खालिद खान,साहिवे आलम, मो आज़ाद आदि मौजूद रहे!
वैठक का संचालन राजेश चौरसिया एड. ने एवं आभार अशरफ अली खान ने व्यक्त किया!