झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है की किसान आन्दोलन के चलते यात्री सुरक्षा की दृष्टि से कई गाड़ियों का संचालन आंशिक रूप से निरस्त किया जा रहा है। इसके तहत गाडी सं 02715 नांदेड – अमृत्सर विशेष गाडी का संचालन 05 एवं 06 नवंबर को नई दिल्ली से अमृतसर के मध्य रद्द रहेगा I इसी प्रकार गाडी सं 02716 अमृत्सर – नांदेड विशेष गाडी का संचालन 07 एवं 08 नवंबर को अमृतसर – नई दिल्ली के मध्य रद्द रहेगा I