• विविध स्थानों से उड़ाई चोरी की चार बाइक, चरस, तमंचा व कारतूस बरामद
    झांसी। एसएसपी के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने विविध स्थानों से उड़ाई गयीं चार मोटरसाइकिलों के अलावा तमंचा, कारतूस व चरस बरामद की है।
    दरअसल, सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता हमराह उप निरीक्षक अनुपम मिश्रा, बृजेश कुमार, आरक्षी सर्वेश कुमार, अभिषेक शुक्ला, मोहम्मद मुंजीर आदि के साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए चार युवकों को बाइकों सहित धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ ढाई सौ ग्राम चरस बरामद हुई।
    पूछताछ में पकड़े गए शातिर चोरों ने अपना नाम क्रमश: नीरज उर्फ कल्लू रायकवार पुत्र हरनारायण निवासी बिजौली प्रेमनगर, राजेंद्र कुशवाहा पुत्र हरनारायण कुशवाहा निवासी किसनी सकरार, संजय रायकवार पुत्र भागचंद रायकवार निवासी बिजौली बताया। पुलिस ने जब मोटरसाइकिलों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि गाडिय़ां विविध स्थानों से चुरायी गयी थीं और उन्हें बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा बरामद मोटरसाइकिलों के बारे मेें छानबीन की जा रही है।