• एसीएमओ की कार्यवाही से झोला छाप डॉक्टर्स में खलबली
    झांसी। जनपद के थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत रामनगर तिराहे पर अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा छापा मारे जाने से झोला छाप डॉक्टर्स में खलबली मच गयी। छापे में चिकित्सक क्लीनिक में अनेक प्रकार के इंजेक्शन व एलोपैथिक औषधी मिलीं जबकि संचालक क्लिनिक संचालित करने सम्बन्धि कोई भी प्राधिकार पत्र नही दिखा सका। इस पर संचालक के चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
    चिरगांव थाना क्षेत्र के रामनगर तिराहे के पास देवघर क्लीनिक के नाम से प्राइवेट अस्पताल काफी समय से संचालित है। क्लीनिकका मालिक डा. राहुल देवघर निवासी नायक मार्केट के पास रामनगर मरीजों का उपचार करता है। क्षेत्रवासियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि उक्त डाक्टर अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन करते हुए मरीजों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहा है। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूणेन्द्र कुमार त्रिपाठी को जांच के लिए भेजा। जांच के लिए रामनगर तिराहा स्थित देवघर क्लीनिक पर पहुंचे एसीएमओ ने डा. राहुल देवघरसे क्लीनिक के संचालन सम्बन्धी प्राधिकार पत्र मांगा, परन्तु चिकित्सक कोई भी प्राधिकार पत्र नही दिखा सका। जांच के दौरान एसीएमओ ने क्लीनिक के अन्दर से अनेक इंजेक्शन व एलोपैथिक औषधी मिली। इस पर कार्यवाही करते हुए एसीएमओ ने थाने में आरोपी डा. राहुल देवघर के खिलाफ धारा १५(२)बी भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले की जांच जारी है।