विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग का दो दिवसीय सेवा प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय सेवा प्रशिक्षण वर्ग का समापन सत्र मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह सेवा विभाग आनंद प्रकाश हरबोला जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रा ग्रेसलैंड निदेशक अमरेश और विशिष्ट अतिथि महारानी लक्ष्मीबाई विश्वविद्यालय के शिक्षा निदेशक अनिल कुमार गुप्ता रहे।
प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि केंद्रीय मंत्री सह सेवा विभाग आनंद प्रकाश हरबोला जी ने कहा कि सेवा विभाग के चार प्रकल्प होते हैं जिनमें से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन व सामाजिक समरसता। इन्हें बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए सेवा विभाग इन्हीं बिंदुओं पर काम करता है। समारोह के दौरान शिक्षा निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हटकर भी समाज की सेवा के लिए शिक्षा विभाग में तमाम प्रकल्प होते हैं जिनके माध्यम से हमें समाज के मध्य काम करना चाहिए जिससे हम लोग एक स्वस्थ राष्ट्र और स्वस्थ समाज बना सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि विहिप का उद्देश्य समाज में दबे कुचले गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और उनकी रोजी रोटी की चिंता करना है। विश्व हिंदू परिषद ऐसी बस्तियों में सेवा के काम आयोजित करता है जिसमें ऐसे व्यवसाय स्थापित किए जाते हैं जिससे समाज की मुख्य धारा से अलग रहने वाले वंचित व गरीब परिवारों की रोजी-रोटी चल सके। साथ ही समाज में जाति पाति का भेद भाव मिटाते हुए समरसता कायम करने के लिए छोटे-छोटे व्यवसाय स्थापित करके समाज में व्याप्त विषमता को समाप्त किया जा सके।
इस मौके पर विहिप के प्रांत सहमंत्री अभिनव दीक्षित, प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर, प्रांत उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रांत सह मंत्री अभिनव दीक्षित, मधुकर दीक्षित, आशीष, महंत हरीओम पाठक, विभाग संगठन मंत्री चंद्रिका दीक्षित, राधेश्याम द्विवेदी, परमेश्वर, नरेंद्र सिंह, प्रांत सेवा प्रमुख नरेंद्र सिंह चौहान, प्रान्त दुर्गा वाहिनी संयोजिका अवनी राजपूत, विजय कृष्ण, काशी अनिल भारती उत्तराखंड हरीश बजरंगी, मयंक झा, प्रभाकर अवस्थी, अभिषेक, प्रशांत प्रांत सह प्रमुख, राजेंद्र कुशवाहा, विभाग अध्यक्ष श्याम सुंदर श्रीवास्तव, विभाग मंत्री राहुल जैन, विभाग सेवा प्रमुख बलवीर सिंह, जितेंद्र जोशी जिला सेवा प्रमुख आदि उपस्थित रहे।