झांसी। बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी के विधि विभाग में संविधान दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. विनोद कुमार गुप्ता ने संविधान की महत्ता एवं आवश्यकता पर व्याख्यान दिया। सह आचार्य रवि सिंह ऋषि ने संवैधानिक नैतिकता को स्पष्ट किया। प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने संविधान द्वारा प्रदत्त स्वतंत्रता और स्वाधीनता के बारे में बताया। पूर्व विभाग प्रभारी प्रो.डी.पी. गुप्ता ने उद्देश्यिका में प्रयुक्त शब्दों के अर्थ को स्पष्ट किया।

कार्यक्रम का समापन संविधान की उद्देश्यिका की शपथ लेकर किया गया। संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर अजीत गुप्ता एवं आभार ज्ञापन विभाग प्रभारी प्रो.(डॉ.)एल.सी. साहू ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी संविधान से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए तथा सहायक आचार्य अजय कुमार प्रजापति, आदित्य कुमार सिंह, संजीव शेखर सिंह, विकाक्ष कटियार और कर्मचारी मनोज बाजपेयी, अरशद अहमद उपस्थित रहे।