• १० के नामांकन निरस्त
    झांसी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में ७ चरणों में सम्पन्न होने वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सामान्य निर्वाचन २०१९ के लिए घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत ४६-झांसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चतुर्थ चरण के अंतर्गत आज नामनिर्देशन पत्रों की जांच रिटर्निंग ऑफीसर व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, ४६- झांसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र द्वारा जिला मजिस्ट्रेट, न्यायालय कक्ष, कलैक्ट्रेट झांसी में की गयी। इसमें कुल ११ प्रत्याशियों के नाम जांच में सही पाए गए जबकि शपथ पत्र में कमियां पाए जाने पर दस के नामांकन निरस्त कर दिए गए।
    इसके तहत अनुराग शर्मा पुत्र विश्वनाथ शर्मा (भारतीय जनता पार्टी निवासी सिविल लाइन झांसी), श्याम सुंदर सिंह पुत्र घनाराम (समाजवादी पार्टी) निवासी ग्राम व पो. पारीछा थाना बड़ागांव जिला झांसी, शिवशरन पुत्र भगवत प्रसाद (इंडियन नेशनल कांग्रेस) निवासी ग्राम पखरौली पो. परास, तहसील बबेरू जनपद बांदा, गौरी शंकर पुत्र सीताराम (किसान रक्षा पार्टी) निवासी पठौरिया दतिया गेट बाहर झांसी, जगत विक्रम सिंह पुत्र गोविंददास (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) निवासी रामनगर रोड, भरत मंदिर के पास चिरगांव जिला झांसी, दिलशाद अहमद सिद्दीकी पुत्र सईद उल्ला सिद्दीकी (स्वतंत्र जनताराज पार्टी) निवासी मोमिन कम्पाउण्ड इसाई टोला प्रेमनगर झांसी, श्रुति अग्रवाल पुत्री आर.एस. अग्रवाल (बुंदेलखण्ड क्रांति दल) निवासी नई बस्ती झांसी, कल्पना खर्द पत्नी प्रदीप खर्द (निर्दलीय) निवासी बंगला नं. १२७ कैलाश रेजीडेंसी बाहर ओरछा गेट थाना कोतवाली झांसी, राजा खटीक पुत्र प्रेमकुमार (निर्दलीय) निवासी मु. इंदिरा नगर गरौठा जिला झांसी, सुनील प्रजापति पुत्र रामकिशोर (निर्दलीय) निवासी गली नं. ४ नंदनपुरा, झांसी के नामनिर्देशन के फार्म की जांच उपरांत सही पाये गये हैं।
    कुल १० अभ्यर्थियों-गोपाला पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम पठा ठकरवारा तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी, इंद्र सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्रम चमरौआ ब्लॉक तहसील व जिला झांसी, जितेन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी बकुआं खुर्द पो. सारौल थाना बरूआसागर, झांसी, मायावती पत्नी कमलेश निवासी ग्राम व पो. लडवारी तहसील तालबेहट जिला ललितपुर, महेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामचरन यादव निवासी डडियापुरा शिवाजी नगर झांसी, महेश चंद्र इमलौटिया पुत्र नंदकिशोर (राष्ट्रीय सर्वजन पार्टी) निवासी बाहर सैंयर गेट झांसी, राजा राम पुत्र कलुआ (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) निवासी अगौड़ी तहसील महरौनी जिला ललितपुर, नेमीचंद्र जैन पुत्र गिरधारी लाल जैन निवासी ग्राम व पोस्ट मगरपुर तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी, राजेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र दयाराम गुप्ता (सत्य बहुमत पार्टी) निवासी लखन प्रधान का डेरा करइयनपुरा मुइया चिरगांव जिला झांसी, देवेन्द्र कुमार पुत्र सुंदरलाल (परिवर्तन समाज पार्टी) निवासी ग्राम व पो. महेवा जिला झांसी के नाम निर्देशन पत्र जांच के उपरांत शपथ पत्र में कमियां पाये जाने पर निरस्त कर दिये गये हैं।