– 10 जिलों के 293 मतदेय स्थलों पर 01 दिसम्बर को होगा मतदान

– मतदान के दिन शराब की दुकानें बन्द रहेगी, 1 दिसम्बर को मतदाता के लिये विशेष अवकाश 

– शिकायत निवारण हेतु कन्ट्रोल रुम नम्बर 0510-2443313 शुरु

 झांसी। इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर/मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द्र शर्मा  ने कमिश्नरी सभागार में एमएलसी उम्मीदवारों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को विस्तार से अवगत कराते हुये आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। उन्होने बताया कि निर्वाचन पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जायेगा। किसी भी प्रकार का भेदभाव नही किया जायेगा, इसमें किसी प्रकार की शंका नही होनी चाहिये। उन्होने बताया कि 10 जनपदों-झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, इलाहाबाद, फतेहपुर तथा कौशाम्बी जनपदों के 293 मतदेय स्थलों पर 01 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जायेगा।
मण्डलायुक्त ने बताया कि मतदान हेतु प्रशिक्षण सम्बन्धित जिलास्तर पर ही कराया जायेगा और पोलिंग पार्टियां सम्बन्धित 10 जिलों से ही रवाना की जायेगी। जिसकी व्यवस्था सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा की जायेगी। इस निर्वाचन में ईवीएम का प्रयोग नही किया जायेगा। इसमें ट्रेडीशनल वैलेट पेपर गुलाबी रंग का प्रयोग किया जायेगा। मतपत्र पर प्रत्याशी का हिन्दी में नाम तथा फोटो होगा जिसके सामने खाली बाक्स में बैंगनी कलर के पेन से नम्बर लिखना होगा। नम्बर लिखने के लिये हिन्दी, अंग्रेजी तथा रोमन भाषा के अंकों का प्रयोग किया जायेगा। मतदान के बाद मत पेटिकाओं को सम्बन्धित जनपदों से पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ बीकेडी स्थित कोठारी हाॅल झांसी के स्ट्रांग रुम में जमा करायी जायेगी। उन्होने उम्मीदवारों को बताया कि मतदान के दौरान कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। वाहन पास, होर्डिग्स, स्थापना व प्रचार-प्रसार हेतु अनुमति सम्बन्धित जिलों से ही मिलेगी। उन्होने बताया कि मतदान के दिन 01 दिसम्बर को शराब की समस्त दुकानें बन्द रहेगी।
उन्होने यह भी बताया कि 01 दिसम्बर को मतदाताओं के लिये विशेष अवकाश मिलेगा। वोट डालने के लिये फोटोयुक्त पहचान पत्र आवश्यक होगा जिसमें मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, सर्विस पहचान पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित आयोग द्वारा निर्धारित विकल्प भी रहेेेेगा मण्डलायुक्त ने उम्मीदवारों से कहा कि वे अपने एजेन्टों को मतदान के दिन सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर प्रातः 07 बजे ही उपस्थित रहने के लिये निर्देशित कर दें ताकि उनके सामने ही मतपेटिकाओं को खाली दिखाकर सील किया जा सकें, इसी प्रकार मतदान सम्पन्न होने के पश्चात भी उपस्थित रहें। इस निर्वाचन में पोस्टल वैलेट पेपर केवल दो परिस्थिति में जारी किये जायेंगे। जिसके अन्तर्गत चुनाव करवाने वाला अधिकारी/कर्मचारी हो अथवा पोलिंग एजेन्ट मतदाता जिसका वोट दूरस्थ हो, इसके लिये पूर्व से आवेदन करना होगा।
उन्होने बताया कि सम्बन्धित 10 जनपदों में शिकायत निवारण हेतु कन्ट्रोल रुम बनाये गये है। जिन पर समस्याओं का समाधान किया जाता है। झांसी कमिश्नरी में स्थापित कन्ट्रोल रुम नम्बर 0510-2443313 शुरु किया गया है। जिस पर निर्वाचन सम्बन्धी समस्याओं से अवगत करा सकते है। उन्होने बैठक में उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत की गयी शंकाओं का भी एक-एक करके निवारण किया। उन्होने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों को आपराधिक रिकार्ड का समाचार पत्रों में तीन बार प्रकाशन कराना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों द्वारा मुद्रित करायी जाने वाले पोस्टल पम्पलेट पर सम्बन्धित प्रिटिंग प्रेस का नाम तथा प्रतियों की संख्या प्रिन्ट कराना अनिवार्य होगा। सभी 10 जनपदों में मीडिया सटिफिकेशन एण्उ मानीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया जा चुका है जोकि उम्मीदवारों के पेड न्यूज पर नजर रखेगी ।
इस बैठक में अपर आयुक्त न्यायिक श्रीमती पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री बी प्रसाद, उपनिदेशक मण्डी चन्द्रपाल तिवारी, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों में कांग्रेस के अजय कुमार सिंह, सपा के डा मान सिंह यादव, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बुन्देलखण्ड क्रान्तिदल की डा शबनम सोनी, जनाधिकार पार्टी उत्तम कुमार मौर्य, निर्दलीय अमित गुप्ता, डा अरविन्द सिंह परमार, पंकज मनु विश्वकर्मा, रमेश चन्द्र दुबे, डा विनीत कुमार, विनोद कुमार पाण्डेय सहित अन्य उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।