झांसी। जनपद में थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में ग्राम कोट से गायब 11 वर्षीय नाबालिग गांव के समीप मंदिर के पास से सकुशल मिल गया। इस पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली।

बताया गया है कि मंगलवार को रात लगभग 11:00 बजे सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोट निवासी लाल सिंह ने थाने में सूचना दी कि उसका 11 वर्षीय पुत्र सायं से गायब है। सूचना प्राप्त कर सीपरी बाजार पुलिस ने तत्काल बालक की गुमशुदगी के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु द्वारा चार टीमों का गठन कर अपहृत बालक की बरामदगी हेतु सख्त निर्देश दिए गए।

प्रथम टीम में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार देवेन्द्र सिंह, भोजला चौकी प्रभारी शशांक मिश्रा, प्रधान आरक्षी शिवकुमार, आरक्षी नरेंद्र कुमार दूसरी टीम में क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी संजय गुप्ता, आरक्षी दुर्गेश कुमार, आरक्षी मनोज कुमार तीसरी टीम में प्रभारी निरीक्षक स्वाट आशीष कुमार मिश्र, आरक्षी योगेंद्र चौहान, मनीष सेंगर, पदम गोस्वामी, शैलेंद्र सिंह, चंद्रशेखर यादव और चौथी टीम में कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी एवं प्रेम नगर थाना निरीक्षक निगमेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह बल के सम्मिलित थे। पुलिस टीमों द्वारा लगातार कई क्षेत्रों में ताबड़तोड़ काॅम्बिंग की गई। यह काॅम्बिंग पूरी रात चलाई गई। इस  दौरान गुमशुदा बालक गांव के मंदिर के पास से मिल गया। जिसकी सूचना सिपरी बाजार थाना प्रभारी द्वारा परिजनों को दी गई। इस पर बालक के परिजनों द्वारा पुलिस कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया। जांच पड़ताल में पता चला है कि बालक किसी बात पर नाराज़ हो कर पहले घर में छिपा गया और उसके बाद चुपचाप घर से निकल कर मंदिर में पहुंच गया। वहां उसे पुलिस द्वारा तलाश करने की जानकारी मिली। पुलिस द्वारा बालक के मिलने पर राहत की सांस ली है। झाँसी पुलिस द्वारा परिजनों से अनुरोध किया गया कि अपने अवयस्क बच्चों को प्यार से समझाएं उन पर ज्यादा क्रोध ना दिखाएं एवं शाम के समय अपने बच्चों के साथ डांट डपट करने पर उन पर विशेष नजर रखें।