झांसी। झांसी की मऊरानीपुर थाना पुलिस ने खोया हुआ 60 हजार रुपए का थैला दो घंटे में खोज कर उसे उसके मालिक के सुर्पुद कर सराहनीय कार्य किया।
दरअसल जिले के मऊरानीपुर थानान्तर्गत दमेले चैक के पास रहने वाली मुस्कान गेंड़ा का एक थैला खो गया। थैला में 60, 100 रुपए और प्रपत्र रखे हुए थे। खोजबीन करने पर जब थैला नहीं मिला तो उसने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए थैले को खोज निकाला। पुलिस ने थैला को बरामद करने के बाद मुस्कान के सुपुर्द कर दिया। थैला पाकर पीड़ित की खुुशी की सीमा नहीं रही।