स्वयं को पुजारी बताने वाले ने की मंदिर के स्वरूप को बदलने की कोशिश
झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर गेट स्थित हनुमान मंदिर में स्वयं को पुजारी बताने वाले ने मंदिर में रखी हुई भगवान की मूर्तियों को दूसरे स्थान पर रखकर वहां पर अपना आवास बनाने की कोशिश की। उक्त पुजारी द्वारा ऐसा करता देख आसपास के क्षेत्रवासी आक्रोशित हो गये और विरोध शुरू कर दिया। बबाल की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस बल मौके पर पहुुंच गया वहीं सूचना पर राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने अपनी पड़ताल को शुरू कर क्षेत्रवासियों को मंदिर को पुरानी स्थिति में रहने का आश्वासन दिया। शहर कोतवाल ने निर्माण कार्य को बंद करवाकर लगाये गये गेट को हटाने का आदेंश दिया है। राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने बताया कि उक्त निर्माण से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त था। उक्त मंदिर वर्षाें पुराना है और क्षेत्रवासियों की आस्था का केन्द्र है। उन्होने बताया कि मंदिर में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होने दिया जायेगा।