झांसी। जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के पास एक गली में एक नवजात बच्चे को कुत्तों निवाला बनते देख कर सनसनी फ़ैल गई। एक कुत्ता के मुँह में नवजात फंसा हुआ था। भीड़ ने जब कुत्तों को भगाया तो नवजात बच्चे का आधा अधूरा शव जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई दिया। यह नवजात कहां से आया, कौन से लेकर आया? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सूचना मिलने पर नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के सामने व गलियों में तथाकथित नर्सिंग होम में अवैध गर्भपात का कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है। इनके कारण अवैध गर्भपात के कारण इस तरह के मामले सामने आने पर स्वा्स्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।