झांसी। शहर थाना कोतवाली क्षेत्र से विविध गंभीर धाराओं के मुकदमों में फरार चल रहे टाॅप टैन व हिस्ट्रीशीटर अपराधी ब्रदर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शातिर के पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।
क्षेेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार ने मंगलवार को शहर कोतवाली में पत्रकारवार्ता में बताया कि छेड़खानी व अन्य गंभीर धाराओं में पंजीकृत मुकदमें में बाहर दतिया गेट नई बस्ती निवासी वीरेन्द्र कुशवाहा फरार चल रहा था। शातिर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पिछले कई दिनों से प्रयासरत थीं। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने पुलिस टीम के साथ थापक गार्डन के पास घेराबंदी करते हुए वांछित आरोपी वीरेन्द्र कुशवाहा को उसके भाई अरविन्द कुशवाहा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूसों को भी बरामद किया है। पकड़े गये वीरेन्द्र कुशवाहा पर पुलिस मुठभेड़ सहित गंभीर धाराओं के 24 मुकदमें जबकि उसके भाई अरविन्द के विरूद्व करीब एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार किये गये शातिरों के विरूद्व धारा 3/25 सहित अन्य पंजीकृत मुकदमों में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर कोतवाल निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी, एसआई बृजेश कुमार साहू, महाराज सिंह, जयगोविन्द सिंह, काॅ0 रोहताश, धीरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।