झांसी। E/Boxn 27446 को लेकर लोको पायलट अनूप साहू व एएलपी संजय साहू एवं गार्ड अंकित श्रीवास्तव चल रहे थे। इस दौरान किमी नंबर
997/27-997/29 पर लोको पायलट ने जर्क महसूस किया और इसकी सूचना देने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ी को रोक दिया। जांच पड़ताल करने के लिए गार्ड अंकित श्रीवास्तव झांसी ने उतर कर पूरा सेक्शन चेक किया। जांच पड़ताल में पाया की रेल जोड के पास से अलग पडी है। इस पर पीडव्लूआई मान सिंह मीणा के 04.50 बजे आने पर सतर्कता पूर्वक गाड़ी को निकाला गया। इस तरह से गार्ड व ड्राइवर की सूझबूझ से बडी दुर्घटना बच गई। इस घटनाक्रम से गाड़ी लगभग 1घंटा खडी रही।