– चैकिंग में आरपीएफ क्राइम ब्रांच झांसी(डिटेक्टिव विंग) व जीआरपी झांसी को मिली सफलता

झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक (रेलवे) झांसी व मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे/झांसी के निर्देशन में निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी एसएन पाटीदार व एसएचओ जीआरपी झांसी पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में डिटेक्टिव विंग टीम झांसी व जीआरपी झांसी की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर ट्रेन नंबर 12807 समता एक्सप्रेस में डिकॉय चेकिंग के दौरान कोच नंबर B4 की बर्थ नंबर 27 पर यात्रा कर रहे यात्री कन्हैयालाल पुत्र स्वर्गीय अमोलक चंद निवासी हसनपुरा लोहा मंडी आगरा उत्तर प्रदेश के पास अवैध रूप से एक ट्रॉली बैग में 29 किलोग्राम चांदी (कीमत 2030000 रुपए)  बरामद की गई। उक्त आरोपी को मय बरामद माल के आयकर विभाग झांसी को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।

बरामद करने वाली टीम
1. एस एन पाटीदार IPF/DW/JHS
2. जेपी यादव ASI/DW/JHS
3. विजय बहादुर राम HC/DW/JHS
4. उमेश कुमार HC/DW/JHS
5. दीपक कुमार CT/DW/JHS
6. अरुण सिंह राठौड़ CT/DW/JHS

जीआरपी झांसी:-
1. पंकज कुमार पाण्डेय SHO/GRP/JHS
2. माजिद खान HC/GRP/JHS
3. मुकेश कुमार CT/GRP/JHS