झांसी। रेल प्रशासन द्वारा चौथी लाइन संस्थापन हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोसीकलां स्टेशन पर प्लेटफार्म उपलब्ध न होने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का ठहराव कोसीकलां स्टेशन पर 20 से 28 दिसंबर तक रद्द किया गया है I

  • गाडी सं-08237 कोरबा-अमृतसर (सप्ताह में 03 दिन)
  • गाडी सं-08238 फिरोजपुर-बिलासपुर (सप्ताह में 03 दिन)
  • गाडी सं-02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर (प्रतिदिन)
  • गाडी सं-02138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (प्रतिदिन)