Jhansi। जिला पंचायत झांसी कार्यालय के प्रांगण में सांसद झाँसी ललितपुर अनुराग शर्मा के मुख्य आतिथ्य व विधायक गणों के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष भाजपा जमुना प्रसाद कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, सदस्यगण जिला पंचायत झांसी एवं मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत झांसी की उपस्थिति में विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने बताया कि इस दौरान वर्ष 2021-22 के विकास कार्यों की श्रंखला के कुल 167 कार्यों में से 85 कार्यों के अनुबंध हो चुके हैं जिनकी कुल राशि 17 करोड़ 84 लाख 92 हजार है तथा 49 कार्यों की निविदा आमंत्रित की जा रही है जिसकी धनराशि 3 करोड़ 44 लाख 55 हजार है। जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गांव में एलईडी लाइट लगाने हेतु निविदा आमंत्रित की गई है जिसकी धनराशि 1 करोड़ 92 लाख है जिससे जिला पंचायत द्वारा पहली बार प्रदेश गांव में दूधिया रोशनी से गांव में प्रकाश व्यवस्था पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। वर्ष 2022-23 की शासन द्वारा तालाबों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के कार्य हेतु जिले के 8 तालाबों को चिन्हित किया गया है जिसमें खैलार का तालाब, मऊरानीपुर तालाब सेकर तालाब, टहरौली किला ताल, जखौरा तालाब, सुरवई कला तालाब, यशपाल मंदिर के पास स्थित तालाब, महाराजी तालाब सम्मिलित हैं जिसका सर्वे कार्य प्रगति पर है, 15 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। वर्ष 2022 23 की कार्य योजना की कुल धनराशि लगभग 25 करोड़ को ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड की कार्यवाही की जा रही है साथ ही जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाले 4 विद्यालयों में अनुरक्षण/मरम्मत एवं पेयजल शौचालय आदि का कार्य होना प्रस्तावित है।