स्टेशन डायरेक्टर कक्ष को सेनेटाइज कर ताला लगा

झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बाद कोरोना वायरस ने अब रेलवे स्टेशन की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। डीआरएम आफिस के पर्सनल विभाग की महिला क्लर्क के कोरोना वायरस पाज़िटिव पाए जाने के बाद झांसी स्टेशन के दूसरे गेट के निकट स्थित पार्सल कार्यालय में भी एक हेड क्लर्क की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई है। इसमें इस कर्मचारी को कोरोना पाज़िटिव पाया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही स्टाफ में अफरातफरी मच गई है। अब यह पता किया जा रहा है कि इस लिपिक के सम्पर्क में कौन कौन आया है।

इधर, पर्सनल विभाग से फार्म लेकर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के ओएस शुक्रवार को आया था। यह ओएस फार्म के साथ स्टेशन डायरेक्टर कक्ष में पहुंच गए। जब इसकी जानकारी वहां हुई तो सनसनी फ़ैल गई। आनन-फानन में कक्ष से सभी बाहर निकल गये और सेनेटाइज कराया गया। सेनेटाइज कराने के बाद कक्ष को ताला लगा कर बंद कर दिया गया है। फिलहाल जिस तरह से रेलवे में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वह चिंता का विषय है।