झांसी। ‌ए आईं आर एफ के आहवान पर एन सी आर एम यू के निर्देशानुसार साप्ताहिक जनजागरण अभियान के आखिरी दिन शनिवार को एन सी आर एम यू झांसी शाखा नं-3 के कार्यक्षेत्र में काला फीता बांधकर निजीकरण का विरोध किया। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए शाखा सचिव एम पी द्विवेदी ने कहा कि निजीकरण देश के लिए कितना घातक है निजीकरण से रेल किराए में अंधाधुंध बढ़ोतरी होगी और गरीब जनता का सफर बहुत मंहगा हो जायेगा,आपने कोराना काल के शुरू में देखा है जब केवल सरकारी मशीनरी ने सबसे आगे बढ़कर मेहनत और ईमानदारी के साथ काम किया उसमें रेलवे कर्मचारी, सरकारी डाक्टर, बैंक कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए रात-दिन काम किया और सरकार ने मुनाफा कमाया उसका ईनाम सरकार कर्मचारियों को डी ए रोककर, भत्ते बंद कर और पदों को समाप्त कर दे रही है और पहले से लम्बित मांगों पुरानी पेंशन व्यवस्था, लारजेस स्कीम ट्रेक मैनटेनर को प्रोन्नति के अवसर देना इत्यादि मांगों पर अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुयें है जिससे कर्मचारियों में रोष है मांगें पूरी नहीं होने तक यूनियन का विरोध जारी रहेगा। शाखा कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया और दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीद कामरेड साथियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी साथियों को साप्ताहिक जनजागरण के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। सभा में शाखा सचिव एम पी द्विवेदी, संयुक्त सचिव शैलेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष संजय वासन, डी के भोयरे,ए एस चौहान, नीरज कुमार, ब्रज लाल, जितेंद्र श्रीवास, सत्येन्द्र सिंह, मनोज कुमार,मो जकरिया ,रामू यादव, विनोद यादव, जितेंद्र चक्रवर्ती, नरेंद्र शाक्य, मनोज,गगन यादव इत्यादि उपस्थित रहे। ‌