झांसी। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा झाँसी मंडल के बांदा माल गोदाम का निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के दौरान  प्रदूषण  नियंत्रण  बोर्ड द्वारा माल गोदाम के परिचालन के दौरान प्रदूषण उत्सर्जन सम्बंधित सभी पहलुओं की गहनता से जांच की गयी I बांदा माल गोदाम द्वारा वायु प्रदूषण निवारण व नियंत्रण अधिनियम 21/22 तथा जल प्रदूषण नियंत्रण व निवारण अधिनियम 25/26 के अंतर्गत आने वाले सभी मानकों का नियमित अनुपालन किया जा रहा है I अत: नियंत्रण बोर्ड द्वारा बांदा माल गोदाम को दिसंबर-2025 तक यथावत संचालन हेतु सहमति प्रदान की गयी I

झाँसी मंडल का बांदा माल गोदाम उत्तर मध्य रेलवे का तृतीय ऐसा माल गोदाम है जिसको प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संचालन हेतु सहमति प्रदान की गयी है I इससे पहले यह सहमति प्रथम झाँसी व् द्वितीय ललितपुर माल गोदाम को प्रदान की जा चुकी है I