झांसी। उमरे के झाँसी मंडल द्वारा चालु वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह अप्रैल से नवम्बर तक की अवधि में   820739 टन माल ढुलाई की हैजो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में लोड किए गए माल की तुलना में 356540 टन अधिक है। कोविड-19 स्थिति के बावजूद यह उपलब्धिखाद्यान्न लोडिंग में 76.81% की पर्याप्त वृद्धि और पिछले वर्ष की तुलना में उर्वरक लोडिंग में सुधार के मदद से ही प्राप्त की जा सकी है । रेलवे के माध्यम से माल का परिवहन सुरक्षिततेजपर्यावरण के अनुकूल और परिवहन के अन्य साधनों से अधिक लागत प्रभावी है और रेलवे के माध्यम से खाद्यान्न और अन्य कृषि से संबंधित वस्तुओं के परिवहन में वृद्धिकृषि और संबंधित क्षेत्रों में विकास का एक महत्वपूर्ण संकेतक है और किसानों को नए और उभरते बाजार से जोड़ता है।

झाँसी मंडल ने खाद्यान्न और अन्य वस्तुओं के लदान में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं जिसमें गुड्स शेड में सुधारसे खाद्यान्नों की अतिरिक्त और नई यातायात धारा के लिए 30% तक छूट के प्रावधान वाली स्टेशन से स्टेशन (STS) प्रस्तावों को अंतिम रूप देना; ICD दादरी में ट्रैक्टर लोडिंग का नया यातायातमिनी और आधे रेक में खाद्य अनाज आदि के लोडिंग के माध्यम से नए यातायात प्राप्त करनाबांग्लादेश को खाद्य अनाज निर्यात यातायात प्राप्त करना आदि शामिल हैं। झाँसी मंडल पर खाद्यान्न और अन्य कृषि से संबंधित सामानों को लोड करने की हालिया उपलब्धि से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया है I झाँसी डिवीज़न ने नवंबर-2020 में 1.5 लाख टन अनाज लोड किया है जो अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।