झांसी। रेल प्रशासन द्वारा निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन नये परिवर्तित समय से किया जा रहा है I इसके तहत गाडी सं- 06527/06528 की समय-सारणी में परिवर्तन किया गया है I गाडी सं 06527 बेंगलुरु- नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 17 दिसंबर 20 से अग्रिम सूचना तक परिवर्तित समय से किया जायेगा I इसी प्रकार गाडी सं. 06528 नई दिल्ली-बेंगलुरु सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 17 दिसंबर 20 से अग्रिम सूचना तक किया जायेगा I

गाडी सं 06527 बेंगलुरु से समय रात्री 19:20 बजे प्रस्थान कर बेंगलुरु केंट, येलहनका, हिन्दुपुर, पेनुकोंदा, साईं पी निलायम. धर्मावरम, अनंतपुर, गुंतकल, अदोनी, मन्थ्रालायम रोड, रायचूर, यादगिर, वाड़ी, कालाबुरगी, सोलापुर, कुर्दुवादी, दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना स्टेशन पर ठहराव लेते हुए (एक दिन उपरान्त) झाँसी स्टेशन पर प्रातः03:45 बजे पहुचकर, 03:45 बजे प्रस्थान कर ग्वालियर स्टेशन पर 04:55, समय 05:00 बजे प्रस्थान कर आगरा केंट, मथुरा, निजामुद्दीन ठहराव लेते हुए नई दिल्ली स्टेशन पर समय 10:30 बजे पहुचेगी I इसी प्रकार वापसी में गाडी सं 06528 नई दिल्ली से समय 20:20 बजे प्रस्थान कर, मथुरा, आगरा कैंट ठहराव लेते हुए अगले दिन समय 00:48-00:50 बजे ग्वालियर स्टेशन, समय 02:30-02:40 बजे झाँसी स्टेशन पर पहुचकर गाडी संख्या 06527 के अनुसार ठहराव लेते हुए अगले दिन समय 12:50 बजे बेंगलुरु पहुचेगी I

गाडी सं- 02715/2716 की समय-सारणी में परिवर्तन किया गया है I गाडी सं 02715 नांदेड – अमृतसर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन का संचालन 1 जनवरी 21 से अग्रिम सूचना तक परिवर्तित समय से किया जायेगा I इसी प्रकार गाडी सं. 02716 अमृतसर-नांदेड सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 3 जनवरी 21 से अग्रिम सूचना तक किया जायेगा I

गाडी सं 02715 नांदेड से समय रात्री 09:30 बजे प्रस्थान कर पूरना परभानी, सेलु, जालना , औरंगाबाद, मनमाड, चालिस्गाँव, पाचोरा, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना स्टेशन पर ठहराव लेते हुए झाँसी मंडल के ललितपुर स्टेशन पर (एक दिन उपरान्त) प्रातः03:21-03:23 बजे, झाँसी स्टेशन पर 04:25-04-35 बजे, डबरा स्टेशन पर 05:10-05:12 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर  समय 05:40-05:42 बजे, मुरैना स्टेशन पर समय 06:10-06:12 बजे पहुचकर आगरा केंट, मथुरा, फरीदाबाद, निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, चंडीगढ़, लुधिआना, फगवारा, जालंधर सिटी, ब्यास स्टेशन पर ठहराव लेते हुए अमृतसर स्टेशन पर समय 20:35 बजे पहुचेगी I

इसी प्रकार वापसी में गाडी सं 02716 अमृतसर से समय 04:25 बजे प्रस्थान कर गाडी संख्या 02715 के अनुसार ठहराव लेते हुए समय 16:38-16:40 बजे मुरैना स्टेशन, समय 17:06-17:08 बजे ग्वालियर स्टेशन, समय 17:43-17:45 पर डबरा स्टेशन, समय 18:35-18:45 बजे झाँसी स्टेशन, समय 19:45-19:47 बजे ललितपुर स्टेशन पहुचकर अगले दिन समय 14:10 बजे नांदेड स्टेशन  पहुचेगी I