झांसी। सीनियर रेलवे इन्स्टीट्यूट, झांसी में पेंशन अदालत दिसम्बर-2020 का आयोजन मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। वरि.मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पेंशन अदालत में निस्तारण किये गये प्रकरणों के बारे में प्रकाश डाला और पेंशनरों को उचित सुझाव दिए।

 मंडल में दिसम्बर-2020 की पेंशन अदालत में 73 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें 36 प्रकरण पेंशन लाभ से सम्बन्धित हैं तथा शेष 37 प्रकरण नॉन पेंशनरी लाभ से सम्बन्धित हैं। सभी प्रकरणों पर कार्यवाही की गई। 8 प्रकरणों में संशोधित पीपीओ जारी कर दिये गये हैं। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने 4 सेवा निवृत्त कर्मचारियों को संशोधित पी.पी.ओ प्रदान किए गये। 13 प्रकरणों में भुगतान किया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक श्री माथुर ने बताया कि रेल ही एक ऐसा संगठन है जिसमें अन्तिम भुगतान की पूर्ण धनराशि तथा पीपीओ, RELHS के अन्तर्गत मेडीकल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पहचान पत्र सहित समस्त प्रपत्र सेवानिवृति की तिथि को ही मिल जाते है एवं मण्डल पर प्रत्येक माह की 17 तारीख को मृत्यु के प्रकरणों में मृतक कर्मचारी की पत्नि अथवा आश्रितों को अन्तिम भुगतान सम्बन्धी प्रपत्र दिये जाते हैं।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक अमृतान्शु मौर्य, मण्डल कार्मिक अधिकारी रवीन्द्र कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं लेखा विभाग से मण्डल वित्त प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार, मण्डल वित्त प्रबन्धक कमलेश शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय गुप्ता, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया।