झांसी। 30 जुलाई को होने वाली संयुक्त राज्य स्तरीय बी.एड. प्रवेश परीक्षा के कारण बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है।

परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 30 जुलाई 2021 को संयुक्त राज्य स्तरीय बी.एड. की परीक्षा आयोजित होने के कारण 29 जुलाई को विश्वविद्यालय की आयोजित होने वाली परीक्षाओं को न कराए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। शासन द्वारा जारी निर्देश के कारण ही अब विश्वविद्यालय की परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव किया है।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की 29 जुलाई को आयोजित होने वाली बी.ए. द्वितीय वर्ष और अंतिम वर्ष की संस्कृत साहित्य की परीक्षा अब 16 अगस्त 2021 को आयोजित कराईं जाएँगी। इसके अलावा 29 जुलाई को ही आयोजित होने वाली बी.एच.एससी. द्वितीय वर्ष, बी.एच.एससी. अन्तिम वर्ष, बी.काॅम. द्वितीय वर्ष तथा एम.ए. अन्तिम वर्ष की हिन्दी व समाजशास्त्र की परीक्षाएं 04 अगस्त 2021 को आयोजित होंगी।