झांसी। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बबीना, बड़ागाँव, मऊरानीपुर ब्लॉक इकाई ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बीएसए को ज्ञापन भेजते हुए शिक्षकों की लम्बित मांगों के निराकरण की अपेक्षा की।

ज्ञापन में क्रमशः
1- खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर वर्षों से कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ,लेखाकार द्वारा शिक्षकों का मानसिक ,आर्थिक शोषण किया जा रहा है शिक्षकों से उचित व्यवहार नहीं किया जाता है इनको दूसरे विकास खंडों में भेजा जाए या नई नियुक्ति की जाए जिससे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार से मुक्त हो सके
2- 68500, 69000 अंतर्जनपदीय शिक्षकों के अवशेष वेतन एरियर आहरित करने के लिए लेखा अधिकारी महोदय को आदेशित करने का कष्ट करें जिससे रुकेंगे एरियर का भुगतान हो सके।
3- डाटा फिटिंग का काम शिक्षको से न करा कर ब्लॉक में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर से कराया जाए।
4-वर्षो से रुकी हुई प्रमोशन प्रक्रिया पुनः शुरू की जाए।
5-अवकाश अबिधि में बुलाए जाने पर अर्जित अवकाश सर्विस बुक में अंकित किये जाए।
6-जिले के अंदर शिक्षको की स्थानांतरण प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।
7-कार्यालय में सिटीजन चार्टर का पालन कडाई से कराया जाए
8-एनपीएस की कटौती व उसका लाभांश समय से खातों में जमा करवा जाए
इस मौके पर महेश साहू जिलामहामंत्री, प्रदीप कुशवाहा जिला संगठन मंत्री, विपिन त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष बबीना, अरुणा निरंजन ब्लॉक अध्यक्ष बड़ागाँव, रऊफ मोहम्मद ब्लॉक अध्यक्ष मऊरानीपुर, प्रिंस शर्मा ब्लॉक महामंत्री ,प्रदीप घोष,फिरदौस कादरी,अशोक यादव,नरेंद्र कुमार मऊरानीपुर,मुकेश कुशवाहा, अनुज वर्मा,अरविंद कुमार,ब्रजेन्द्र,शैलेन्द्र, हेमन्त आदि उपस्थित रहे