झांसी। उमरे के झांसी मण्डल मुख्यालय पर स्टेशन के निकट स्थित रूट रिले इण्टर लॉकिंग सिस्टम (आरआरआई) परिसर में खड़े वाहनों की सुरक्षा को लेकर रेल कर्मी परेशान हैं। पिछले कुछ दिनों में वाहन चोरों ने चार वाहनों को चोरी कर लिया है। रेल कर्मियों की समझ में नहीं आ रहा कि वाहनों की सुरक्षा करें या डयूटी।
बताया गया है कि एसएण्डटी में कार्यकरत अतुल साहू अपनी मोटरसाइकिल नम्बर यूपी ९३ वी-५२६२ को लेकर आज आरआरआई आए थे। वह अपनी मोटरसाइकिल को आरआरआई परिसर में खड़ा कर उपर चले गए। जब काम निपटा कर वापस लौटे तो मोटरसाइकिल अपने स्थान पर नहीं थी। गाड़ी की काफी तलाश की पर कोई पता नहीं लग सका तब उन्होंने डायल १०० को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डायल १०० कर्मियों ने सूचना लेकर सम्बन्धित थाने को बता दी। आरआरआई के कर्मचारियों का कहना है कि इसके पूर्व परिसर से कर्मचारी जेपी द्विवेदी, ओम प्रकाश, मनोज प्रजापति की मोटरसाइकिल भी चोरी जा चुकी है, किन्तु आज तक न चोर पकड़े गए और न चोरी गए वाहन। रेल कर्मियों ने मण्डल रेल प्रबन्धक से परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।