कमिश्नरी में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन, मांगों के निराकरण पर अड़े
झांसी। नगर निगम में मांगों को लेकर तीन दिन से क्रमिक अनशन कर रहे सफाई कर्मचारी बृहस्पतिवार को झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे और मांगें पूरी न होने पर नगर निगम से लेकर मंडलायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला। शाम को अपर नगर आयुक्त ने भी सफाई कर्मचारियों से समझौता वार्ता करने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारियों ने अनशन खत्म करने से मना कर दिया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के तत्वावधान में नगर निगम परिसर में बीते तीन दिनों से सफाई कर्मचारी क्रमिक अनशन कर रहे हैं। अधिकारियों द्वारा मांगों को लेकर कोई ध्यान नहीं किए जाने पर बृहस्पतिवार को सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू लेकर जुलूस निकाला। सफाई कर्मचारी का जुलूस इलाइटट चौराहा होते हुए कमिश्नरी तक पहुंचा। जहां प्रर्दशन व सभा कर मांगों पर ध्यानाकर्षण किया और मंडलायुक्त सुभाषचंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मंडलायुक्त, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त को सफाई कर्मचारियों ने समस्याएं बताईं। इस दौरान कमिश्नर ने कुछ समस्याएं स्थानीय स्तर और कुछ शासन स्तर पर निपटाने का आश्वासन दिया। इस पर सफाई कर्मचारी सहमत नहीं हुए और प्रदर्शन जारी रखने का एलान कर दिया। शाम को अपर नगर आयुक्त ने भी वार्ता का प्रयास किया, लेकिन कोई हल न निकल सका। जिलाध्यक्ष अशोक प्याल ने कहा कि निगम अधिकारी हमेशा आश्वासन देते हैं, किंतु क्रियान्वयन नहीं करते। इस बार आश्वासनों के दम पर प्रदर्शन खत्म नहीं होगा। इस मौके पर कुंदनलाल नेताजी, मुन्नालाल करौसिया, सुभाष माते, प्रकाश चौधरी, सुरेश ठेकेदार, राकेश करौसिया मौजूद रहे। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।