झांसी। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराध रोकथाम व अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नईम खान मंसूरी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी के नेतृत्व में थाना जीआरपी झाँसी की पुलिस टीम व अनुभाग क्यूआरटी झांसी की पुलिस टीम के द्वारा 25000 रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी सतीश वंशकार पुत्र मन्नूलाल वंशकार निवासी वार्ड नं0 02 मोहल्ला बसोरयाना जतारा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ म0प्र0 को 17 दिसंबर को कानपुर चुंगी मऊरानीपुर रोड टैम्पो स्टैण्ड के पास जिला झांसी से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त थाना जीआरपी झांसी मे पूर्व से पंजीकृत मु0अ0सं0 226/2020 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एव समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम 1986 में 03 माह से वाछिंत चल रहा था ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त –
1- मु0अ0सं0 226/2020 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट0 थाना जीआरपी झाँसी
2- मु0अ0सं0 750/2019 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी
3- मु0अ0सं0 832/2019 धारा 379/411भादवि थाना जीआरपी झांसी
4- मु0अ0सं0 842/2019 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी
5- मु0अ0सं0 984/2019 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी
6- मु0अ0सं0 414/2019 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी झांसी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, प्रभारी अनुभाग क्यूआरटी शशिभूषण सिंह, का0 सतेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार, अभिषेक दीक्षित, मुकेश कुमार, हरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, चालक अवधबिहारी शामिल रहे।