झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन पर ई केबिन के सामने शुक्रवार सुबह लगभग 5:45 बजे शंटिंग के दौरान एक कोच पटरी से उतर गया। करीब दो घंटे बाद कोच को पटरी पर रखा गया। इसके कारण दो ट्रेनें लेट हो गईं हैं।

बताया गया है कि झांसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह लगभग 5:30 बजे चार कोचों को शंटिंग कर कानपुर यार्ड में लाकर खड़ा किया जा रहा था। इसके  लिए जब कोचों को सीपरी पुल से वापस कानपुर यार्ड की तरफ लाया जा रहा था, तभी लगभग 5:45 बजे ई केबिन के सामने अचानक एक कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए। सूचना मिलने पर एक घंटे में ही ब्रेकडाउन टीम व संबंधित विभाग के अधिकारी व निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। सुबह 7.30 बजे कोच को पटरी पर रखकर जांच के लिए कोच को डीजल शेड ले जाया गया। इस घटना के कारण 02542 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस व झांसी लखनऊ इंटरसिटी विलम््बित हो गई।