झांसी। उमरे के झांसी मंडल में 18 दिसंबर को झांसी – करारी सेक्शन में किलोमीटर संख्या 1131/12 के पास ट्रेन संख्या 02001 शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल के इंजन से पत्थर/बोल्डर टकरा गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक झांसी स्टेशन हमराह स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इनके अलावा मुख्य लोको निरीक्षक/झांसी व रेल पथ निरीक्षक/करारी ने भी वहां पहुंच कर जांच पड़ताल की। किलोमीटर संख्या 1130/30 से 1131/28 तक संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान किलोमीटर सं. 1131/10-12 के पास L/H रेल के पास 03 अदद् छोटे छोटे पत्थर के टुकड़े तथा रेलवे लाइन पर पत्थर टूटने का चूर्ण पाया गया। जांच में उक्त घटनास्थल के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया, परंतु तीसरी रेलवे लाइन का कार्य होने के कारण वहां पर बनी बेरीकेटिंग के पास लाइन के किनारे किनारे काफी दूरी तक लगभग 5 से 10 किलोग्राम तक वजन के पत्थर पड़े हुए मिले, जो मिट्टी का बेड (earth-work) बनाने के कारण मिट्टी से निकल कर किनारे आना पाया गया। उक्त घटना में ट्रेन नंबर 02001 को 18:36 से 18:43 बजे तक  इंजन चैक करने के लिए रोकी गई इसके अलावा अन्य कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। उक्त घटना में रेलवे की कोई क्षति नहीं हुई।इस मामले में झांसी स्टेशन पोस्ट पर धारा 153,147 रेलवे अधिनियम विरुद्ध पंजीकृत किया गया।