झांसी। रेल विकास निगम लिमिटेड के चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर(सीएमडी) प्रदीप गौर ने झाँसी परिक्षेत्र के दौरा के दौरान मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर से भेंट कर मंडल के अंतर्गत प्रगतिशील विकास कार्यों पर सघन चर्चा की I श्री गौड़ द्वारा झाँसी मंडल में रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा किये जा रहे विकास कार्य का जायजा लिया गया I उन्होंने मंडल में धौलपुर-झाँसी रेलमार्ग के मध्य बिछायी जा रही तीसरी लाइन तथा झाँसी-कानपुर रेलमार्ग के मध्य दोहरीकरण से जुड़े हुए विकास कार्यो का सघन निरीक्षण किया I इसके अतिरिक्त उनके द्वारा कोच रेफर्बिश फैक्ट्री संस्थापन कार्य से जुड़े कार्यों की समीक्षा की I

निरीक्षण के दौरान अमित सेंगर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी), अनुराग गुप्ता एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उत्तर मध्य रेलवे, के के तलरेजा मुख्य प्रोजेक्ट मेनेजर (कानपुर-झाँसी रेलमार्ग), एस के मिश्र मुख्य प्रोजेक्ट मेनेजर (धौलपुर-झाँसी रेलमार्ग) सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I