झांसी। 1 अक्टूबर को समथर थाना क्षेत्र में खेतों के बीच संचालित हो रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को दोपहर को हुए विस्फोट कांड में बड़ी कार्यवाही करते हुए एसएसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर और चौकी इंचार्ज व दो सिपाहियों को निलंबित करते हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित करने वाले के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है।

समथर में खेतों के बीच संचालित हो रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट कांड के बाद प्रशासन सकते में आ गया था। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी हुई कि यह पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगी। विस्फोट कांड ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी। 

इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने समथर थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया को लाइन हाजिर व चौकी इंचार्ज मिथलेश कुमार और वीट आरक्षी राकेश व रोहित को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि उक्त घटना का आरोपी  बन्ने खां पुत्र रहीम खां, निवासी समथर के पास LE-5 लाईसेंस जो की “बनी हुई” आतिशबाजी रखने और विक्रय करने के लिए निर्गत है। उक्त लाईसेंसी द्वारा अवैध रूप से नगर पालिका के श्मशान/खलिहान की भूमि पर खुले में जंगलों के बीच, जहाँ आने-जाने का कोई पक्का रास्ता नहीं है, पर अवैध रूप से आतिशबाजी का निर्माण किया जा रहा था, जिस समय उक्त घटना घटित हुयी है। बन्ने खाँ को तत्काल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 163/2024 धारा 3(ख)/5(ख) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 पंजीकृत किया गया है।

उपरोक्त घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर थानाध्यक्ष समथर श्री अजमेर सिंह भदौरिया को लाइन हाजिर किया गया। हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार, 02 बीट आरक्षियों–का0 435 राकेश कुमार व का01320 रोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी मोठ, थानाध्यक्ष समथर, हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार तथा दोनों बीट आरक्षियों की प्रारंभिक जाँच पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा की जा रही है। जाँचोपरांत, अग्रिम विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

गौरतलब है कि इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए थे। यह अवैध पटाखा फैक्ट्री एक चर्चित पटाखा बनाने वाले फैक्ट्री के मालिक के भाई की थी। उसके पास आतिशबाजी बेचने का लाइसेंस था न की बनाने का और धड़ल्ले से अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।