झांसी। उत्तर प्रदेश शासन और जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में गांधी जयंती 2 अक्टूबर को प्रभारी उप आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार द्वारा उप आबकारी आयुक्त कार्यालय में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस दौरान समस्त आबकारी निरीक्षक, लिपिक, प्रधान आबकारी सिपाही/सिपाही व अन्य कार्मिकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसी क्रम के महात्मा गांधी के विचारों सत्य, अहिंसा, छुआछूत हटाने, जातीय व धार्मिक सद्भाव और स्वच्छता रखने से सभी को अवगत कराया गया। इसके साथ ही नशे से दूर रहने व नशामुक्त भारत बनाने के संदेश भी दिया गया जिसे अपने जीवन में उतारने या आत्मसात करने के विचार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी व निरीक्षकों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कार्यालय प्रांगण में झाड़ू लगा कर जागरूक किया गया। सभी विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा नशे के विरुद्ध युद्ध मैं युवाओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर के माध्यम से पैदल रैली निकाली गई। इसके बाद लक्ष्मी गेट स्थित कुष्ट आश्रम में जिला प्रशासन की तरफ से अपर जिला मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों, समाजसेवी संस्थाओं के साथ फल, दवाओं इत्यादि का वितरण किया गया।