झांसी । सेवा, त्याग का साक्षात स्वरूप सिख समाज द्वारा धर्म व देश की रक्षा के लिए दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे एवं माता गुजरी के साथ कई वीरों की शहादत को श्रद्धा पूर्वक सम्मान देने के लिए 26 दिसंबर को साहेबजादे शहीद दिवस घोषित कर अवकाश देने की मांग के संदर्भ मे सीपरी बाजार में सिख समाज द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने इस पावन एवं आवश्यक मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किए एवं अपना समर्थन पत्र सिख समाज के जिम्मेदार साथियों को सौंपा। हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से प्रांतीय कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, संरक्षक प्रभु दयाल साहू, गोकुल दुबे, अविनाश माते, सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के अध्यक्ष उदय सोनी, किराना बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुड्डू चौरसिया, महामंत्री राकेश दुबे, पवन अग्रवाल, नारायण दास साहू, राहुल वर्मा आदि ने अपने उक्त मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किए।