झांसी। जनपद में कोतवाली थाना क्षेत्र में अजाहली फाउंडेशन में क्लास में कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने की आड़ में लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने वाला मनचला ट्रेनर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया।
थाना कोतवाली में अजाहली फाउंडेशन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बताया गया कि संस्थान का ट्रेनर मोहम्मद अनस निवासी राई का ताजिया प्रशिक्षण देने की आड़ में छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था, कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने के नाम पर आरोपी द्वारा छात्राओं के प्राइवेट पार्ट, हाथ को टच करना आम बात थी। विरोध करने पर भी ट्रेनर की हरकत बंद नहीं होने से जब छात्राएं परेशान हो गई तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने धारा 354 A के तहत मुकदमा दर्ज कर आनन-फानन में आरोपी अनस को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, शहर क्षेत्र में पानी वाली धर्मशाला के पास स्थित इस कंप्यूटर कोचिंग में दर्जनों छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं, जिन्हें निशुल्क कंप्यूटर सिखाने का छलावा देकर उनके साथ छेड़खानी की जा रही थी। यह सिलसिला कई दिनों से जारी था, लेकिन लोक लाज के भय से छात्राएं आगे नहीं आ पाती थी, इस वजह से अनस का हौसला बुलंद होता जा रहा था। इस पर बड़ागांव गेट के पास रहने वाली एक छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए अन्य छात्राओं के साथ कोतवाली पहुंच गयी और मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाल प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ल ने मामले की गंभीरता देखते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने अनस को गिरफ्तार कर लिया।