झांसी(बुन्देलखण्ड)। अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत एसके राय उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी के मार्ग निर्देशन में झांसी प्रवर्तन टीम द्वारा शहर में अवैध शराब की बिक्री के कथित अडडों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। इस कार्यवाही में 56 लिटर कच्ची शराब पकड़ी गयी जबकि शराब बेचते कबूतरा जनजाति की दो महिलाएं पकड़ी गयीं, अन्य अडडों पर भगदड़ की स्थिति रही।
अवैध शराब की धरपकड़ हेतु उप आबकारी आयुक्त एसके राय के निर्देशन में झांसी शहर में आरके वर्मा सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन) के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। इस कार्यवाही में सुजे खां खिड़की क्षेत्र में कच्ची शराब बेचते निकिता पत्नी राहुल कबूतरा निवासी डेरा पाडरी को लगभग 29 लिटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। इसके बाद बड़ागांव क्षेत्र में प्रकाश में आए विविध अडडों पर छापे मारे गए। इस दौरान बड़ागांव दरवाजा में राजदेवी पत्नी विशाल कबूतरा निवासी डेरा पाडरी को लगभग 27 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अन्य अडडों पर पकड़े जाने के डर से धन्धेबाज रफूचक्कर हो गए। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनयम की धारा 60 के अंतर्गत चालान करते हुऐ न्यायालय सीजेएम 4 के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। दोनों को न्यायालय की आदेशानुसार जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक नकुल भाई, रवेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी विनय कुमार, आरक्षी अजब सिंह, लल्लू राम, मूलचंद, प्रताप, यास्मीन नाज आदि टीम शामिल रही।