झांसी(बुन्देलखण्ड)। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर संपूर्ण भारतीय रेलवे में रनिंग कर्मचारियों के माइलेज भत्ता, मकान भत्ता, चन्दा कटौती व इन्टेनसिव वोनस आदि लागू न किये जाने के परिप्रेक्ष्य में 6 जनवरी तक रनिंग कर्मचारियों का हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। 7 जनवरी को को प्रत्येक मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इसी क्रम में संघ के आहवान पर उत्तर मध्य रेल कर्मचारी संघ की परिचालन शाखा के अध्यक्ष आरके शर्मा के नेतृत्व में आज प्रात: मण्डल मुख्यालय पर लोको पायलट व गार्ड लॉबी पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान रनिंग एलाउंस एवं इन्सेंटिव बोनस, अनाधिकृत चन्दा कटोती एवं अनाधिकृत झांसी में मकान किराया भत्ता बंद पर चर्चा की गयी। इन मामलों में रेलवे की नीतियों की आलोचना करते हुए हस्ताक्षर कराये गए। इस अभियान को बड़ी संख्या मेंं रनिंग कर्मियों ने समर्थन व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किए। अध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत सात जनवरी को मण्डल रेल प्रबन्धक के माध्यम से रेल मंत्री को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा।