झांसी। संपूर्ण ऑयल इंडस्ट्री का पहला निःशुल्क वैक्सीनेशन शिविर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के तत्वाधान में झांसी में पेट्रोल पंप – स्वामी सर्विस स्टेशन, सिजवाहा, रक्सा, झांसी पर संजय मल्होत्रा – मुख्य महाप्रबंधक उत्तर मध्य अंचल एवं सिद्धार्थ जैन – मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तीर्थ राज यादव जिला पूर्ति अधिकारी ने किया। शिविर में विशिष्ट अतिथि हिमांशु गुजराती बिक्री अधिकारी, गहोई वैश्य पंचायत झांसी के अध्यक्ष प्रकाश नोगरइया, झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संतोष साहू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता झांसी व्यापार मंडल प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू रक्सा ने की। कार्यक्रम में झांसी व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश बजाज, महामंत्री नीरज स्वामी, संरक्षक प्रभु दयाल साहू, उपाध्यक्ष अविनाश साहू, रस केंद्र गौतम, मोहनलाल गुप्ता, ऋषभ गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे । शिविर में 18 से अधिक उम्र के 80 लोगों ने एवं 45 वर्ष की उम्र से अधिक 20 लोगों ने वैक्सीन का लाभ लिया। स्वास्थ्य विभाग से डॉ मोनिका मिश्रा (आयुष मेडिकल ऑफिसर ) की टीम ज्योति साहू, सरोज यादव, आस्था एवं मुकेश यादव ने वैक्सीनेशन में योगदान प्रदान किया। अंत में आभार अखिलेश कुमार गुप्ता (नीलू रकसा) ने व्यक्त किया।