झांसी। 26 जून को रात्रि गश्त के दौरान करीब 3.00 बजे आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत हमराह आरक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट, महिला आरक्षक शांति देवी सरोज को प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर एक किशोरी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम साधना (काल्पनिक नाम) निवासी मुरैना, म.प्र बताते हुए कहा कि वह किसी बात पर अपने घर से नाराज हो कर 25 जून से चली आई है। उक्त बालिका को समझा बुझा कर पोस्ट पर लेकर आया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रतिनिधि के सुपुर्द किया गया।

इसी रात करीब 4 बजे उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत हमराह आरक्षक राजकुमार यादव, आरक्षक राकेश कुमार मीणा, महिला आरक्षक गीता रानी को प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर एक किशोरी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंजली (काल्पनिक नाम) निवासी छत्तरपुर, म.प्र बताया। उसका कहना था कि परिजनों द्वारा उसे मोबाइल खरीद कर न देने पर वह नाराज हो कर 25 जून की शाम से भाग आई है। उक्त नाबालिग को समझा बुझा कर पोस्ट पर लेकर आया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द किया गया। दोनों किशोरियों को यह नहीं पता था कि वह घर से भाग तो निकलीं पर जाना कहां है और कहां रहेंगी, खाएगीं क्या।