– उरई यार्ड में 2 करोड़ की लागत से एमएसडीएसी डिवाइस लगी

– मंडल रेल प्रबंधक द्वारा झाँसी-भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण
झांसी। 24 जून को मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा झाँसी-भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण किया गया। इस  दौरान उन्होंने मोंठ स्टेशन पर कम से कम 500 पौधे रोपने हेतु पौधरोपण कर इस मिशन की शुरुआत की I तदुपरांत श्री माथुर द्वारा मलासा-चौंराह तथा नंदखास-परौना रेल खंड के अंतर्गत पूर्ण हुए डबलिंग कार्य का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया तथा अन्य विकासशील कार्यों की समीक्षा की I इन दोनों रेल खंड का डबलिंग कार्य पूर्ण हो गया है, जो की रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण व संस्तुति उपरान्त चालू कर दिया जायेगा I
उरई स्टेशन पर उतरकर श्री माथुर द्वारा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा यात्री सुरक्षा दृष्टि से नव संस्थापित सीसीटीवी मॉनिटर रूम का शुभारंभ किया गया I उरई स्टेशन अब सीसीटीवी के पूर्ण सुरक्षा घेरे में है, स्टेशन पर 40 कैमरा संस्थापित किये गए हैं जिनसे स्टेशन तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखी जा सकती है I यह कैमरा नाईट विज़न कैमरे हैं जो की अँधेरे में भी पूरी तरह काम करते हैं I
आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए, रेलों की पटरियों में पानी भर जाना एक आम बात है, ऐसी स्थिति में सिग्नल प्रणाली प्रभावित हो जाती है I इस स्थिति से उबरने हेतु उरई यार्ड में तकरीबन 2 करोड़ की लागत से लगाई गयी एमएसडीएसी डिवाइस का शुभारंभ भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया I
इसके उपरान्त उन्होंने नयी बिल्डिंग में शिफ्ट उरई माल गोदाम का निरीक्षण किया, जहाँ पर प्रकाश व्यवस्था में कमी को देखते हुए एक टावर मास्क लाइट लगाने के आदेश दिए तथा अन्य आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों को दियेI श्री माथुर ने व्यापारियों से भी संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें अधिक से अधिक लदान करने हेतु प्रेरित किया I
श्री माथुर द्वारा निरीक्षण के दौरान खंड में आने वाले स्टेशनों के सर्कुलेटिंग क्षेत्र, अप्रोच रोड तथा स्टेशन बिल्डिंग का भी सघन निरीक्षण किया तथा खंड में यात्री सुविधाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्य जैसे पैदल पुल आदि पर सम्बंधित अधिकारीयों के साथ विचार विमर्श किया I मंडल रेल प्रबंधक द्वारा चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए I निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक केके तलरेजा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता(मध्य) भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल अभियंता (समन्वय) अमित गोयल तथा रजत सिंह वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (TD) सहित अन्य अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टाफ से मुलाकात की। उन्होंने कोविड-19 के इस संकट कालीन दौर में संक्रमण से बचने हेतु, ढिलाई न बरतने तथा और भी सावधानी की आवश्यकता से अवगत कराया।