झांसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने मण्डल रेल प्रबन्धक को ज्ञापन देते हुये बताया कि झांसी मण्डल में नवम्बर २०१७ में एक पॉलिसी बनायी गयी कि झांसी आने वाले कर्मचारियों को आवास न लेने पर एचआर नहीं दिया जायेगा। परिचालन कर्मचारियों ने झांसी आने पर अपने शाखा अधिकारियों को आवास हेतु आवेदन किया, किन्तु उन्होंने उपलब्ध न होने के कारण आवास नहीं दिये और लिखित में कार्मिक अधिकारियों को सूचित भी किया कि आवास उपलब्ध नहीं हैं, एचआरए लगाया जाये। इससे बावजूद भी कार्मिक अधिकारियों द्वारा अवास भत्ता तक नहीं लगाया गया।
संघ की परिचालन शाखा के अध्यक्ष आरके शर्मा ने के अनुसार ज्ञापन मेंं बताया गया कि जनवरी २०१९ में पॉलिसी बदल कर सबका एचआरए रेगुलर तो लगा दिया पर दिसम्बर २०१८ तक जो बंद किया गया वह नहीं लगाया जबकि कर्मचारियों द्वारा कार्मिक विभाग के बार-बार अनाधिकृत एचआरए जो रोक था उसे लगाने का आवेदन दिया। यूएमआरकेएस ने मांग की कि प्रभावित कर्मचारियों का एचआरए बकाया भुगतान का आदेश किया जाये।