झांसी। सोशल मीडिया पर खतरनाक रील/ वीडियो डाल कर अधिक से अधिक लाइक व सस्क्राइबर बटोरने की ख्वाहिश में एक मनचले यूट्यूबर ने सरे राह साइकिल सवार बुर्जुग व युवक के चेहरे पर स्प्रे कर बदसुलूकी व जिंदगी से खिलवाड़ करने से सनसनी फ़ैल गई। वीडियो/ ख़बर के सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने से पुलिस हरकत में आ गई। नवाबाद थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक साइकिल से जा रहे बुर्जुग युवक के चेहरे पर स्प्रे डालता नजर आ रहा है।उन्होंने बताया कि यह मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का है और मामले का संज्ञान लेकर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनय यादव निवासी गांव खोडन थानाक्षेत्र सीपरी बाजार को गिरफ्तार कर लिया है। इस यू -ट्यूबर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर दी गई है।












