Oplus_16908288
Oplus_16908288

झांसी। मेडिकल कॉलेज -ग्वालियर रोड बाईपास पर थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत भोजला के ओवर ब्रिज के निकट आगे चल रहे वाहन से तेज रफ्तार कार टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटनाक्रम में कार सवार मामा – भांजे की दर्दनाक मौत हो गई।

मप्र के दतिया रेलवे स्टेशन के निकट निवासी 30 वर्षीय आशीष मांझी अपने रिश्ते में मामा लगने वाले 32 वर्षीय दिनेश रायकवार के साथ कार से झांसी में शादी समारोह में शामिल होने बुधवार को आया था। रात लगभग एक बजे दोनों झांसी से वापस दतिया जा रहे थे। जैसे ही वह मेडिकल कॉलेज -ग्वालियर रोड बाईपास पर थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत भोजला के ओवर ब्रिज के निकट पहुंचे तभी तेज रफ़्तार कार आगे चल रहे किसी वाहन से टकरा गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार मामा भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को क्षतिग्रस्त कार से निकाल कर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। देर रात जब दोनों घर नहीं पहुंचे तब दिनेश की पत्नी चांदनी ने रात 2 बजे पति को फोन लगाया तब पुलिस ने घटना की जानकारी दी। इस पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

उधर घटना स्थल पर जांच पड़ताल में क्षतिग्रस्त कार में गिट्टी पड़ी मिली। इससे स्पष्ट होता है कि जिस वाहन से टक्कर हुई है उसमें गिट्टी भरी हुई थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

सोने की अंगूठी व जंजीर उड़ाई

इस घटनाक्रम में क्षतिग्रस्त कार में मरणासन्न मामा भांजा की मदद करना तो दूर अज्ञात व्यक्ति ने आशीष के शरीर से सोने की जंजीर व अंगूठी उड़ा दी। इसकी जानकारी परिजनों ने दी तो सभी हतप्रभ रह गए।