पुरी -योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल का सञ्चालन

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी 08477/08478 पुरी -योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल का सञ्चालन शुरू किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत है :-
08477/08478 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश – पुरी (प्रतिदिन) स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन –
पुरी से – गाडी सं 08477, (प्रतिदिन) 27जनवरी से 30 अप्रैल = 94 फेरे
योग नगरी ऋषिकेश से– 08478, प्रतिदिन 30 जनवरी से 03 मई = 94 फेरे

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि गाडी संख्या 01803/01804 झाँसी-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस के संचालन को अपरिहार्य कारणों से 23, 24, 30 एवं 31 जनवरी को रद्द किया जा रहा है I