– नई ड्रेस पाकर तान्या के चेहरे पर लौटी मुस्कान

झांसी। महानगर के कुष्टयाना मोहल्ला निवासी बेटी तान्या नायर जो शिक्षा ग्रहण कर रही है लेकिन सिर से पिता का साया उठने के बाद कई समस्यायें सामने खड़ी हो गई। माँ काम करके घर का खर्चा उठा रही है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते शिक्षा में अड़चने आ रही थी। पूर्व में जब संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी को इस बात की जानकारी मिली थी तो उसके एडमिशन और कॉपी किताबों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया था परंतु अब नई स्कूल ड्रेस की आवश्यकता थी यह समस्या लेकर तान्या अपनी मां के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुँची जहाँ डॉ० संदीप सरावगी ने तत्काल सहायता प्रदान की। नई ड्रेस पाकर तान्या के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

डॉ संदीप सरावगी ने कहा हर असहाय के लिए मैं भाई, बेटा और पिता के समान सहायता के लिए तत्पर हूँ और भविष्य में भी रहूंगा। इस बेटी की भी भविष्य में समस्या आने पर हर प्रकार की सहायता की जाएगी। इस दौरान गुलाबी गैंग से जिला कमांडर हाजरा रब, नगर कमांडर मीना मसीह, संरक्षक अब्दुल रब के साथ हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जयदीप खरे, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष राज नारायण मिश्रा एवं संघर्ष सेवा समिति से बी०डी० वर्मा, राजू सेन, सुशांत गुप्ता, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।