डॉ संदीप सरावगी को मिला ग्रेट गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट समाज सेविक अवार्ड

झांसी। “एस के अकादमी ऑफ आर्ट सोसायटी” के तत्वावधान में दीनदयाल सभागार में “मिस्टर, मिस, मिसेज, किड्स इंडिया किंग एन्ड क्वीन ऑफ द ईयर 2022” का ग्रांड फिनाले हुआ। इसमें प्रतिभागियों की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां देखकर दर्शक झूम उठे। इसमें “मिस इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर 2022 1st विनर के खिताब से मिस साक्षी साहू को ताज पहना कर सम्मानित किया गया। मिस इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर 2022 दूसरे स्थान यानी 1st रनर अप पर मिस प्रिया वर्मा और तीसरे स्थान यानी 2nd रनर अप पर मिस अनमोल रहीं। इसके अलाबा कुछ विनर को टाइटल भी दिए गए जिसमें मानसी, प्रिया, और मुस्कान को बेस्ट अवार्ड दिया गया। इसके अलावा जूनियर मिस इंडिया क्वीन में पहले स्थान पर जूनियर मिस इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर 2022 मिस काशवी जैसवाल रहीं तथा दूसरे स्थान पर जूनियर मिस इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर 2022 मिस अंकिता गुप्ता रही और तीसरे स्थान पर जूनियर मिस इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर 2022 2nd रनर अप मिस कीर्तिका गुप्ता रही।

प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया किंग ऑफ द ईयर 2022 में प्रथम स्थान पर मिस्टर पार्थ नरवरिया रहे। इसके अलावा “मिस्टर इंडिया किंग ऑफ द ईयर 2022 1st रनर अप” में दूसरे स्थान पर मिस्टर उदित नारायण रहे तथा तीसरे नंबर पर “मिस्टर इंडिया किंग ऑफ द ईयर 2022 2nd रनर अप” मिस्टर अर्पित कुशवाहा रहे। मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ द ईयर 2022 का प्रथम खिताब मिसेज डॉ सुप्रिया गुप्ता ने हासिल किया। “जूनियर मिस्टर इंडिया किंग ऑफ द ईयर 2022 में प्रथम स्थान मिस्टर अर्पित गुप्ता ने हासिल किया।
इसके अतिरिक्त “जूनियर मिस्टर इंडिया किंग ऑफ द ईयर 2022 1st रनर अप” में दूसरे स्थान पर कबीर तथा तीसरे नंबर पर
“जूनियर मिस्टर इंडिया किंग ऑफ द ईयर 2022 2nd रनर अप ऐडविड रहे। इसके अलाबा बेस्ट पापुलर का अवार्ड मिस प्रिया तिवारी को दिया गया विजेताओं में इंडियन टेलेन्ट केटेगरी सिंगर और डांसिंग में भारती, डांसिंग में दामिनी, डांस में पराक्रम प्रताप सिंह, कॉमेडी परफॉमेंस टिंकू नायक ने किया, अजहर खान ने अपनी रॉकिंग सिंगिंग से सब का मन मोह लिया। अंकिता वाजपेई ने जबरजस्त डांस किया। इन सब को फ़िल्म स्टार अमन वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा नेशनल गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड के लिए इंडिया के कोने कोने से आये काफी लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें झांसी नगर से संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी को उनके सामाजिक कार्यो को देखते हुए उन्हें ग्रेट गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट समाज सेवक का अवार्ड 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर बड़ी ट्राफी फ़िल्म स्टार के हाथों द्वारा सम्मान किया गया। उन्होंने स्टेज पर कलाकारों के लिए आगे मदद करने का आश्वासन दिया। इसी मौके पर और भी अवार्ड दिए। इसमें शिव डेन्टल स्किन एण्ड हेयर सेंटर के एमडी डॉ० कुशाग्र साहू, कास्मेटोलॉजिस्ट एवं डेंटल सर्जन होटल के-3 संजय गुप्ता, दीपक, रीता, सुधा क्रेजी कलर्स सैलून इसके अलावा एक्टर सुंदर लिखार, मिस बुंदेलखंड नेहा कश्यप, 43 बार रक्त दान कर चुके एक्टर समाजसेवी हैदर अली, नीता माहौर, साइना खान, अतुल साहू, दीपक साहू, रवि वर्मा, मनु लाइव टेलीकास्ट, संजय साउंड, प्रदीप फोटोग्राफी, राजेश रानी, नवीन शुक्ला, नेहा केवट आदि। निर्णायक जूरी के रूप में मिसेज नेहा तिवारी, फैशन स्पेशलिट मिस्टर सुधीर नामदेव, सुंदर लिखार, एक्टर/डायरेक्टर अंश कश्यप। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के माध्यम से सोसायटी ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 121 मेधावी छात्राओं को सम्मान किया। सभी को टीवी सीरियल की जानी मानी हस्ती अमन वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए सेलेब्रिटी अमन वर्मा ने झांँसी और बुंदेलखंड के कलाकारों के बारे में कहा कि मैं “समीर खान एस के अकादमी ऑफ आर्ट सोसाइटी” और एस के इवेंट कंपनी का धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे यहाँ बुलाया। अगर मुझे मौका मिला तो मैं बुंदेलखंड की लोकेशनो पर और यहाँ के कलाकारों के साथ काम जरूर करना चाहूंगा क्योंकि यहाँ आ कर मुझे बहुत अच्छा लगा यहाँ के लोग अच्छे है और बुंदेलखंड अपने आप में एक ब्रांड है सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रस्तुतियां दी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी अध्यक्ष संघर्ष सेवा समिति रहे। कार्यक्रम का संचालन बेबी इमरान ने किया अंत मे सोसाइटी के डायरेक्टर और कार्यक्रम के ऑर्गनाइज़र मिस्टर समीर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।