झांसी। आर के मिश्रा लोको पायलट (राजधानी शताब्दी एक्सप्रेस) को सेवानिवृत्ति पर भारी संख्या में साथियों ने भावभीनी विदाई दी और उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। यह पहला अवसर देखने को मिला जब किसी रेल कर्मचारी की विदाई स्टेशन से घोड़े पर दूल्हे की तरह की गई।

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) के तत्वाधान में संरक्षक (जोनल सचिव) मोहम्मद जावेद NCR AILRSA दिशा निर्देश के तहत स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता मंडल सचिव (AILRSA) मुकेश यादव (मड़ोरा) ने की। संचालन मोहम्मद फारुख (सहायक जोनल महामंत्री NCR) ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने किया I इस मौके पर मुख्य कर्मीदल नियंत्रक झाँसी प्रदीप यादव के अलावा AILRSA झाँसी मंडल पदाधिकारी कॉ आरिफ खान, देवेंद्र यादव, उदय पाल, भागचंद्र कनौजिया, हुकुमचंद कनौजिया, विनय कनौजिया, मोहम्मद ताहीर, रामहेत मीणा , मुनेश मीणा , विक्रम मीणा,देवी सहाय मीणा, सुमित साहू, विकास साहू, सौरव साहू, नईम खान, परवेज खान, हीरालाल श्रीवास, धर्मदास, दुर्गा प्रसाद, नीरज साहू, उमेश साहू, लक्ष्मण मीणा, इमरान बैग व अन्य सैकड़ों लोको पायलट व सहायक लोको पायलट सम्मिलित रहे l अंत में मंडल सचिव AILRSA मुकेश यादव व मंडल अध्यक्ष रिजवान खान ने आभार व्यक्त किया I

इसके अलावा समारोह में कामरेड हुकुम सिंह चौहान ( मंडल अध्यक्ष /ncrmu ), का.अजय सिंह यादव ( सहायक महामंत्री ,ncrmu ), का.भानु सिंह चँदेल ( मंडल मंत्री ncres ), का.अमर सिंह ( शाखा-मंत्री /ncrmu रनिंग ब्रांच ), वी.पी.सिंह ( ECC डेलीगेट ), फारूख , वी.पी.सिंह , संदीप द्विवेदी ( पारिवारिक सदस्य ), अरविंद शर्मा ( पारिवारिक सदस्य ) सहित सैंकड़ों लोको-पायलट एवं सहायक लोको-पायलट, सेवानिवृत्त होने वाले लोको-पायलट आर.के.मिश्रा के परिजन एवं अन्य रनिंग साथियों के परिजन उपस्थित रहे। अन्त में आर.के.मिश्रा ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों सहित कार्यक्रम में मौजूद सभी रनिंग साथियों का आभार व्यक्त किया।