केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में 28 चिकित्सकों एवं 43 अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया
प्रयागराज। शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे में बहुप्रतीक्षित एवं महत्वपूर्ण कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। पहले दिन 28 चिकित्सकों, 43 अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पताल के कर्मचारियों को केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में कोविड-19 का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने पहले ही रेलवे के प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। 12 जनवरी के अपने पत्र में, रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे के सभी विभागों के ऐसे फ्रंट-लाइन कर्मचारियों के डेटा को संकलित करने के लिए कहा है, जिनको कोविड -19 संक्रमण की अधिक संभावना है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल, कारखानो और अन्य इकाइयों और विभिन्न विभागों से संबंधित ऐसे फ्रंटलाइन स्टाफ की सूची को तैयार किया जा रहा है। इस बीच उत्तर मध्य रेलवे के अस्पतालों और औषधालयों में इस महत्वपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए आवश्यक तैयारी भी की गई है। इस संबंध में 11 जनवरी को एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई थी। इस सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए राज्य सरकार के साथ आवश्यक समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है। यह दिन उत्तर मध्य रेलवे के कोविड-19 के विरुद्ध उत्तर मध्य रेलवे के प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में टीकाकरण शुरू होने से रेलवे के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को जल्दी और आसानी से टीका लगाने का मार्ग प्रशस्त होगा। आज कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लेने वालों में प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक उत्तर मध्य रेलवे डॉ आनंद टंडन, चिकित्सा निदेशक केंद्रीय चिकित्सालय डॉ विनीत अग्रवाल, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ एसके हांडू, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ गौतम सेन, वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ राजीव कपूर, अन्य रेल चिकित्सक एवं प्राथमिक चिकित्सा कर्मचारी शामिल हैं। टीकाकरण कार्यक्रम में सम्मिलित सभी को टीका लगाने के बाद रेलवे अस्पताल में 30 मिनट की अवधि के लिए ऑबज़रवेशन मे रखा गया और टीकाकरण का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं देखा गया। राज्य सरकार से नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ विशाल पांडेय के साथ 07 पैरामेडिक्स और अन्य कर्मचारियों ने इस टीकाकरण अभियान को आयोजित करने में आवश्यक मदद की।
इस टीकाकरण अभियान में वरिष्ठ रेलवे डॉक्टरों की भागीदारी से रेलवे कम्यूनिटी और आम जनता में कोविड-19 के टीके के स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों के प्रति विश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह हमारे देश के इस सबसे बड़े और महत्वपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम को गति प्रदान करेगा। उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनों, ट्रेनों, अस्पतालों और अन्य इकाइयों में इस महत्वपूर्ण टीकाकरण अभियान से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। अभियान का जोर टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है तथा कोविड -19 के टीकाकरण के बाद भी जरूरी एहतियात का पालन शामिल है।